*श्रीराम के उद्घोष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रामभक्तों को अयोध्या के लिए किया रवाना*
*श्रीराम के उद्घोष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रामभक्तों को अयोध्या के लिए किया रवाना*
*बालोद :-* अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजित रामलला के दर्शन के लिए बालोद जिले के श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को भक्तिमय वातावरण के बीच रवाना हुआ। मुख्यमंत्री 'रामलला तीर्थ दर्शन योजना' के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के क्रियान्वयन में आयोजित इस यात्रा को बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी यात्रियों का तिलक लगाकर और पुष्पहार से अभिनंदन किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पात्र श्रद्धालुओं का चयन किया गया है, जिन्हें शासन के व्यय पर अयोध्या की तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। यात्रियों के लिए भोजन, आवास और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि बुजुर्ग और अन्य
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा, यह हमारे प्रदेश सरकार की एक अत्यंत पुण्यकारी योजना है। दशकों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य महल में विराजे हैं, और हमारे जिले के नागरिकों को उनका दर्शन लाभ मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के चेहरों पर जो संतोष और खुशी दिख रही है, वही इस योजना की सफलता है। भगवान श्रीराम सबका कल्याण करे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के परिजन उपस्थित रहे।