*जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रीतपाल बेलचंदन ने सरकार संगठन का जताया आभार।*🌷
*कल दिनांक 17/12/2025 दिन बुधवार को समय दोपहर 01 बजे नव नियुक्त प्रीतपाल बेलचंदन और उपाध्यक्ष नरेश यदु दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय परिसर में पदभार ग्रहण करेंगे!*
दुर्ग/ 16/12/2025/ दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पश्चात किसान नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने भाजपा संगठन, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी तथा माननीय सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह दायित्व मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
साथ ही कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि अविभाजित दुर्ग जिला—दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा—के किसानों, कृषक समूहों और सहकारी समितियों के हित में सहकारिता को सशक्त माध्यम बनाकर कार्य करूंगा। किसानों की प्रगति, उनकी उन्नति और आर्थिक मजबूती के लिए सहकारी बैंक की सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी बनाने का सतत प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा कि सहकारिता के मूल मंत्र—विश्वास, सहभागिता और विकास—को आधार बनाकर किसानों को समय पर ऋण, बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ और नई संभावनाएँ उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी। सभी जनप्रतिनिधियों, सहकारी साथियों और किसानों के सहयोग से हम मिलकर दुर्ग संभाग में सहकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
*आप सभी से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर आंमत्रित है!*