*सप्तशक्ति संगम "कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*

*सप्तशक्ति संगम "कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*

*सप्तशक्ति संगम "कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*
*सप्तशक्ति संगम "कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*
खरोरा 
विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा के द्वारा संचालित गुरु घासीदास संस्कार केंद्र वार्ड नंबर -02 में दिनांक 05 /12 /2025 को "सप्तशक्ति संगम "कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर दीप मंत्र एवं वंदना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला मनहरे (सतनाम धाम खरोरा महिला अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमा गिलहरे (सतनाम धाम खरोरा महिला उपाध्यक्ष )अतिथि श्रीमती अंबिका बंछोर (पार्षद वार्ड नंबर -14) एवं श्रीमती मनीषा कोसले पार्षद (वार्ड नंबर-02 )ने अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कंचन वर्मा एवं श्रीमती सीमा पंसारी दीदी जी रही ।सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में वक्ता श्रीमती कंचन वर्मा के द्वारा नारी के सात रूपों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया जिसमें नारी के रूप श्री ,वाक, स्मृति, मेधा ,धृति, कीर्ति, क्षमा की व्याख्या की गई। उन्होंने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण , नागरिक कर्तव्य बोध एवं कुटुंब प्रबोधन को समाज एवं देश निर्माण की कड़ी के रूप में बताया ।वक्ता श्रीमती सीमा पंसारी जी ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के विषय के अंतर्गत नारी को परिवार समाज एवं देश निर्माण का आधार बताया ।भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि होना चाहिए एवं महिलाओं को अपनी शक्ति को जागृत करना चाहिए ।मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला मनहरे जी ने नारी शक्ति के महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमा गिलहरे ने महिलाओं को देश निर्माण में सहायक बताया एवं श्रीमती मनीषा कोसले , श्रीमती अंबिका बंछोर ने महिला शक्ति को परिवार एवं कुटुंब का आधार बताया ।इस कार्यक्रम में गीत, स्वागत नृत्य ,वेशभूषा (रानी लक्ष्मीबाई, पद्मावती, अहिल्याबाई, जीजाबाई )एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती दमयंतीन डडसेना जी के द्वारा प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ,गीत, प्रस्तावना, श्रीमती संतोषी यादव एवं भारती देवांगन के द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में महिला समूह की प्रमुख श्रीमती शकुन कोसले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अनुभव कथन दीप्ति गिलहरे जी के द्वारा बताया गया उन्होंने इस कार्यक्रम को महिलाओं में जागृति लाने वाला बताया ।इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा पाटकर जी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में 50 मातृ शक्तियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3