तिल्दा नेवरा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस भवन में किया गया जोरदार स्वागत।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक कार्यक्रम में तिल्दा नेवरा उपस्थित हुए, जहां कांग्रेस भवन नेवरा में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवा दास टंडन एवं लक्ष्मी नारायण वर्मा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, गिरीश देवांगन आदि के साथ घासीदास चौक के पास स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे और सर्वप्रथम घासीदास चौक पर बाबा घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किए, तत्पश्चात कांग्रेस भवन पहुंचे और कुछ देर कांग्रेसियों से मुलाकात की इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए,
साथ ही यहां पर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे भी उपस्थित हुए थे।
वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे का स्वागत किए। पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेशनितिन त्रिवेदी, उधो राम वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत गोलू नायक, कमलेश वर्मा बल्लू दाऊ, अंकित वर्मा, गजानंद वर्मा, भावेश बघेल आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी यहां उपस्थित हुए।