स्थानीय जनता एवं नगर निगम रिसाली के प्रतिनिधियों के लिए यह अवगत कराया जाता है कि ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर द्वारा, शहर निगम क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में गोविन्द राम साहू (निवासी: दुंडेरा) को नामित किया गया
स्थानीय जनता एवं नगर निगम रिसाली के प्रतिनिधियों के लिए यह अवगत कराया जाता है कि ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर द्वारा, शहर निगम क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में गोविन्द राम साहू (निवासी: दुंडेरा) को नामित किया गया है। गोविन्द राम साहू पूर्व में एक अनुभवी किसान नेता के रूप में कार्यरत रहे हैं एवं उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा और ग्रामीण समुदाय की सेवा में अपना समर्पण सिद्ध किया है।
इस नियुक्ति के बाद, निवर्तमान पार्षद सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर बधाई देने वालों में शामिल हैं: पार्षद विक्रम चंद्राकर, पार्षद पप्पू चंद्राकर, पार्षद मनीष यादव, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनवानी, छाया पार्षद दुर्गेश साहू, परमेश्वर साहू, नंदू साहू, अजय साहू, नारायण निर्मलकर, उदराज साहू, रंजना मानिकपुरी, ओंकार साहू सहित अन्य समाजसेवी एवं नागरिक।
गोविन्द राम साहू की नियुक्ति से नगर निगम रिसाली क्षेत्र को एक कुशल, विश्वसनीय व अनुभवी प्रतिनिधि प्राप्त हुआ है, जो जनहित एवं क्षेत्रीय विकास के कार्यों में पूरी तत्परता के साथ योगदान देंगें