स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा 15 लख रुपए अटल आवास नवधा रामायण मंच एवं मुरूम खदान तालाब के सौंदर्य करण के लिए घोषणा की।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा 15 लख रुपए अटल आवास नवधा रामायण मंच एवं मुरूम खदान तालाब के सौंदर्य करण के लिए घोषणा की।
जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सौजन्य कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेल्थरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सहसंयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राजेश यादव रहे। मंडल अध्यक्ष हरि ओम कश्यप महामंत्री कमल पटेल पार्षद ओम प्रकाश पांडे पार्षद कमला पुरुषोत्तम पटेल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पल्लव धार एवं सहसंयोजक थानू राम साहू जिला कार्य समिति सदस्य आशीष बकरए, दिनेश श्रीवास, गणेश प्रसाद साहू, नरेश लालपुरे, सुनील राय, पार्थो चक्रवर्ती, सुरेश पटेल, नानक चंद्र पांडे, लक्ष्मी श्रीवास जिला कार्य समिति सदस्य रहे
कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सदस्य सेकंड पंचराम साहू नरेंद्र जयसवाल संजय यादव अनिल साहू अश्वनी ठाकुर विनोद सिंह ठाकुर प्रियांशु साहू देव की जायसवाल विद्या चंद्राकर रामकली गुप्ता कमलाबाई मोगरा रहे।
मित्र विधायक द्वारा अटल जी के छायाचित्र पर माल दर्पण का कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उत्तर विधायक सुशांत शुक्ला ने अटल आवास नवधा रामायण मंच के लिए एवं मूर्ख खदान तालाब के लिए सौंदर्य करण के लिए 15 लख रुपए की घोषणा की। उसके बाद कंबल वितरण का कार्यक्रम 200 लोगों के को कंबल वितरण कर पूरा किया गया।
अंतिम स्वल्प हर की व्यवस्था रखीगई।