*नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया नेशनल हाईवे पर बन रहे रोड डिवाइडर का निरीक्षण.....*

*नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया नेशनल हाईवे पर बन रहे रोड डिवाइडर का निरीक्षण.....*

*नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया नेशनल हाईवे पर बन रहे रोड डिवाइडर का निरीक्षण.....*
*नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया नेशनल हाईवे पर बन रहे रोड डिवाइडर का निरीक्षण.....*
 आज दिनांक 17 /12/ 2025 को नेशनल हाईवे रोड पर लगभग 1.5 करोड़ की लागत से तांदुला पुल - पुलिया से कॉलेज तक रोड डिवाइडर का कार्य प्रगति पर है जो की बहूप्रतीक्षित जनता की मांग तथा जनप्रतिनिधियों के मांग पर प्रारंभ हुआ है। जिसका निरीक्षण नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी व उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने किया । निरीक्षण के दौरान प्रमुख वार्डों को जोड़ने वाले मार्ग को चिन्हित किया गया तथा रोड डिवाइडर के बीचो-बीच जो नेशनल हाईवे रोड में होना चाहिए ऐसे हर 40 फीट की दूरी के अंतराल में लाइट की व्यवस्था की
 जाएगी । वार्डों में जाने का जो मुख्य मार्ग है वहां रिक्त स्थान छोड़ना निर्धारित किया गया है जिससे वार्ड वासियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । दुर्घटना जन्य स्थान को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है ,आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
 इस मौके पर उनके साथ पार्षद गणों में गोकुल ठाकुर ,प्रीतम यादव कांति साहू, सुनीता मनहर , आशा पटेल,गोमती रात्रे , श्यामा यादव ,पुष्पा साहू व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

            *"हमने बनाया है*
                         *हम ही संवारेंगे।"*

            शेखर वर्मा
 सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3