*“घर-घर दस्तक, शिक्षा की ओर कदम — छड़िया स्कूल का अभिनव पालक संपर्क अभियान”*
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय छड़िया में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों द्वारा एक सराहनीय पहल के रूप में पालक संपर्क अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में नामांकित किंतु नियमित रूप से शाला नहीं आने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना तथा उनकी उपस्थिति प्रतिशत में वृद्धि करना है। विद्यालय के शिक्षकगण नियमित रूप से गांव में घर-घर जाकर ऐसे बच्चों के अभिभावकों से प्रत्यक्ष संपर्क कर उन्हें बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए समझाइश दे रहे हैं। साथ ही, भ्रमण के दौरान विद्यालय समय में गली-मोहल्लों में घूमते पाए जाने वाले बच्चों को तत्काल विद्यालय लाकर उनसे अनुपस्थिति के कारणों पर चर्चा की जा रही है, ताकि समस्याओं का उचित एवं निदानात्मक समाधान किया जा सके। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पालक संपर्क अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।विद्यालय के इस सकारात्मक एवं प्रभावी प्रयास को ग्रामवासियों द्वारा भी भरपूर सराहना मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से न केवल बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि शिक्षा के महत्व के प्रति समाज में जागरूकता भी सुदृढ़ होगी।