*डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर इंडिगो जल्द ही शुरू करेगी जगदलपुर से रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा*

*डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर इंडिगो जल्द ही शुरू करेगी जगदलपुर से रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा*

*डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर इंडिगो जल्द ही शुरू करेगी जगदलपुर से रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा*
*डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर इंडिगो जल्द ही शुरू करेगी जगदलपुर से रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की सक्रिय पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधन को पत्र लिखकर जगदलपुर (मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट) से रायपुर (स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट) के बीच सीधी उड़ान सेवा पुनः शुरू करने का आग्रह किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने सकारात्मक जवाब दिया है और जल्द ही इस रूट पर उड़ान सेवा का संचालन फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।इंडिगो एयरलाइंस की ओर से प्राप्त पत्र में कहा गया है कि जगदलपुर और रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा की आवश्यकता पर साझा किए गए विचारों के लिए धन्यवाद।ग्राहकों की बदलती यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के निरंतर प्रयासों में यह सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।आपके सुझाव को ध्यान में रखते हुए हम अपने नेटवर्क का विस्तार और अनुकूलन करने के अवसरों की खोज कर रहे हैं। हम इस विषय पर आपके सुझाव को महत्व देते हैं और अपेक्षाओं से बढ़कर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि इंडिगो ने अक्टूबर 2024 से जगदलपुर-रायपुर सेक्टर में संचालित फ्लाइट की बुकिंग बंद कर दी थी। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती थी। इसके बंद होने से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर एवं मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर का हवाई संपर्क पूरी तरह टूट गया था। इससे बस्तर क्षेत्र के पर्यटकों, व्यापारी वर्ग तथा आम यात्रियों में भारी नाराजगी व्याप्त थी। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।एलायंस एयर की फ्लाइट बंद होने के बाद इस रूट पर केवल इंडिगो की सेवा ही उपलब्ध थी। इंडिगो की सेवा बंद होने से बस्तर के हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा था। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के इस कदम से यात्रियों को सीधा नुकसान हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए डॉ. प्रतीक उमरे ने इंडिगो प्रबंधन से सेवा पुनः शुरू करने का आग्रह किया था।डॉ. प्रतीक उमरे ने इस सफल पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर जैसे आदिवासी बहुल एवं पर्यटन महत्व के क्षेत्र में हवाई संपर्कता का होना अत्यंत आवश्यक है।यह सेवा पुनः शुरू होने से क्षेत्र के आर्थिक विकास, पर्यटन को बढ़ावा तथा आमजन की सुविधा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। उन्होंने इंडिगो प्रबंधन का आभार व्यक्त किया तथा उम्मीद जताई कि बहुत शीघ्र इस रूट पर सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी।डॉ. प्रतीक उमरे ने राज्य सरकार से भी आग्रह किया कि बस्तर क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने के लिए उड़ान योजना के तहत अतिरिक्त प्रयास किए जाएं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3