*बेमेतरा:- गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित हुए विधायक दीपेश साहू*

*बेमेतरा:- गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित हुए विधायक दीपेश साहू*

*बेमेतरा:- गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित हुए विधायक दीपेश साहू*
*बेमेतरा:- गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित हुए विधायक दीपेश साहू*
*मेघू राणा बेमेतरा*। कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में पौष कृष्ण द्वितीया से दशमी (6 से 14 दिसंबर) तक आयोजित भव्य गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा पूरे जिले में आध्यात्मिक आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों का अनुपम संगम बन गई है। इस पावन अवसर पर शनिवार को बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए।विधायक साहू ने दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी ( सपाद लक्षेश्वर धाम, सलधा) से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने यज्ञ की परिक्रमा कर जिले की शांति, उन्नति, सुख-समृद्धि, सद्भाव एवं मंगलकामना के लिए प्रार्थना की तथा शिवमहापुराण की दिव्य कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन राजू देवांगन गोपी देवांगन सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि बेमेतरा के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि हमारी कृषि मंडी परिसर में इतने भव्य और पावन स्वरूप में शिवमहापुराण कथा एवं गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। ऐसे धर्म आयोजन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं और हमें हमारी संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ते हैं। आधुनिकता और भौतिक प्रगति के साथ-साथ धर्म, संस्कार और आस्था से जुड़े रहना भी उतना ही आवश्यक है।”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे सनातन धर्म ने हमें ऐसे महान संत और धर्मगुरु दिए हैं, जो समय-समय पर समाज को सही दिशा दिखाते हैं। मज्ज्योतिमर्यानंद महाराज का ज्ञान, उनकी वाणी और तेज मन को शुद्ध कर नई चेतना का संचार करता है। श्री साहू ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म बढ़ता है, तब-तब ईश्वर धर्म की स्थापना हेतु अवतरित होते हैं। संभव है कि हमारे धर्मगुरु ही ईश्वर के किसी स्वरूप में हमें मार्गदर्शन देने आते हों।
विधायक साहू ने कहा कि ऐसे पवित्र धर्म मंच व्यक्ति को आत्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं। उन्होंने जिले, ग्राम एवं नगर के सभी परिवारों और श्रद्धालुओं के लिए सुख-शांति, समृद्धि और मंगल की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन सपाद लक्षेश्वर धाम निर्माण सेवा समिति, बेमेतरा इकाई द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति ने विधायक दीपेश साहू की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को और मजबूती मिलती है। यह दिव्य आयोजन बेमेतरा जिले के लिए आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरण का महापर्व बनकर उभर रहा है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3