तिल्दा नेवरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की रफ्तार: 36 हितग्राहियों को ₹30.25 लाख का हुआ भुगतान।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की रफ्तार: 36 हितग्राहियों को ₹30.25 लाख का हुआ भुगतान।
नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। "सबको आवास" के संकल्प को साकार करते हुए, परिषद द्वारा अब तक कुल 36 पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में 30,25,000 रुपये की राशि का भुगतान सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया जा चुका है। इस योजना के तहत निर्माण कार्य के विभिन्न चरणों के आधार पर राशि का वितरण किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने जानकारी दी है कि आगामी 20 हितग्राहियों के भुगतान हेतु प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उनके बिल DDO (डीडीओ) को प्रेषित कर दिए गए हैं। बहुत जल्द इन हितग्राहियों के खातों में भी सहायता राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
नगर पालिका परिषद, तिल्दा नेवरा के इस कदम से हितग्राहियों में खुशी की लहर है। हितग्राहियों ने नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा व उपमुख्यमंत्री व शासन का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि इस योजना से उन्हें अपने सपनों का घर बनाने में मदद मिलेगी।