दत्तात्रेय जयंती हाऊसिंग बोर्ड श्री श्रद्धा सुमन साईबाबा मंदिर अभिषेक पूजा अर्चना दत्त भक्ताने ग्रंथ पूजन पाठ किया पालखी शोभायात्रा गाणे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया
दत्तात्रेय जयंती हाऊसिंग बोर्ड श्री श्रद्धा सुमन साईबाबा मंदिर अभिषेक पूजा अर्चना दत्त भक्ताने ग्रंथ पूजन पाठ किया पालखी शोभायात्रा गाणे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया
श्रद्धा सुमन साईबाबा मंदिर हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई श्री दत्तात्रेय महाराज की जयंती मनाई इस अवसर पर सुबह महाराज जी की मूर्ती स्नान काकड आरती पूजा अभिषेक किया गया सुंदर फुलो से सजाया गया सभी महिलाओं ने श्री दत्त जयंती ग्रंथ का पूजन पाठ किया गया सत्यनारायण की पूजा अर्चना की जय दत्तात्रेय भगवान की जय हो कथा आरती की जय जयकार दत्त भगवान की जय हो दुपारी एक वाजता आरती पूजन महाप्रसाद का विशाल आयोजन किया गया इसमे हलवा पुरी मिठाई खिचडी पुरी खिचडी का प्रसाद सभी भक्त जनो को प्रसाद बाटा गया महिला मंडळ ने सुंदर भजन की प्रस्तुती दी राज म्युझिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप ने श्री दत्त भगवान साईनाथ भगवान के सुंदर भजन की प्रस्तुती दीदत्तात्रेय जयंती महत्व
भगवान दत्तात्रेय में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश समाहित हैं। यह महर्षि अत्रि और अनुसूया देवी के पुत्र हैं। भगवान दत्तात्रेय में गुरु और ईश्वर दोनों का ही स्वरूप विद्यमान है। इनके तीन मुख और छह हाथ हैं। भगवान दत्तात्रेय ने अपने 24 गुरु बनाए थे। इनकी पूजा मात्र से त्रिदेवों( ब्रह्मा, विष्णु और महेश) की वंदना के समान फल मिल जाता है। भगवान दत्तात्रेय के जो भक्त उनकी जयंती पर विशेष अराधना करते हैं उन्हें अथाह ज्ञान की प्राप्ति होती है और जीवन जीने का सही मार्गदर्शन भी मिलता है। मान्यता है कि इन्होंने परशुराम जी को श्रीविद्या का मंत्र सिखाया था।भगवान दत्तात्रेय त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और शिव के संयुक्त अवतार माने जाते हैं, जिन्हें हिंदू धर्म में एक आदर्श गुरु और योगी के रूप में पूजा जाता है. भगवान दत्तात्रेय को उन्हें “आदि गुरु” भी कहा जाता है और वे ज्ञान, वैराग्य और आध्यात्मिक उन्नति के शिक्षक माने जाते हैं.प्रमुख अतिथी के रूप में वैशाली नगर विधायक श्रीमान रि के श सें न जी के द्वारा मंदिर श्री दत्त भगवान पूजा अर्चना माल्या अर्पण किया गया हाऊसिंग पार्षद विशेष सहयोग किया गया कार्यक्रम के अवसर पर मंदिर चे पंडित कथावाचक पंडित प्रियांशु तिवारी श्री दत्त महाराज जीवन कार्य उनके संदेश अनुसरण मार्ग पर चलने का संदेश दिया इस अवसर पर प्रमुख जजमान अरुण खाडे पूजा पाठ आरती की मंदिर समितीचे अध्यक्ष विशाल भारती देशमुख अरुण खाडे सहपरिवार प्रशांत कुमार क्षीर सागर कृष्णा शोभा गुज्जर शंकर राव भातुलकर मोहन विश्वकर्मा चंदू पांडे रूपा संतोष घोंगडे अर्चना मुले छाया ममता सातपुते अमृता तेलंग सरिता देवतले सतीश वाघमारे प्रगती भिले हो महेंद्रसिंग उषा क्षीरसागर दत्त भक्तजन इस कार्यक्रम मे अधिक हजारो की संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे श्री दत्तात्रय भगवान की जय हो जय कारे लगाये