रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
*खरोरा से “सतनाम संदेश पदयात्रा” का भव्य शुभारंभ, सर्व समाज ने किया स्वागत*
खरोरा।
सर्व समाज की एकता और सद्भाव का संदेश लिए “सतनाम संदेश पदयात्रा” का आज खरोरा से ऐतिहासिक और भव्य शुभारंभ हुआ। समाजसेवी वेदराम मनहरे एवं जनपद अध्यक्ष टीकेश्वर मनहरे की अध्यक्षता में निकली इस पदयात्रा में हज़ारों लोग शामिल हुए। यात्रा के प्रारंभ के साथ ही पूरे शहर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
पदयात्रा खरोरा से पवित्र गिरौदपुरी धाम के लिए रवाना हुई। शुरुआती पड़ाव टिगड्डा चौक पर समाज के लोगों ने फूल-मालाओं, जयघोष और पारंपरिक स्वागत के साथ पदयात्रा का जोरदार अभिनंदन किया। विशेष बात यह रही कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आपसी एकता व भाईचारे का अद्भुत संदेश दिया।
तीन दिनों तक चलने वाली यह पदयात्रा विभिन्न गांवों से होकर गुजरेगी और अंतिम पड़ाव गिरौदपुरी धाम होगा। मार्ग में प्रत्येक गाँव के लोगों ने पदयात्रियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जिससे पूरे रास्ते में सामाजिक समरसता का माहौल बना रहा।
आजाद चौक में राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रवाल समाज द्वारा भव्य स्वागत एवं पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी, डॉ. सब्बीर खान, अमीन खान, जोगिंदर सलूजा, विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा, नगर के सभी पार्षदगण तथा विभिन्न समाजों के प्रमुख पदयात्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सतनाम संदेश पदयात्रा द्वारा प्रस्तुत सर्व समाज एकता का यह अद्वितीय दृश्य क्षेत्र में लंबे समय तक याद किया जाएगा।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर