*भाजयुमो ने फूंका सनातन विरोधी बघेल का पुतला।**कांग्रेस पार्टी के नेता भगवान श्री राम के विरोधी हैं।*
प्रेस विज्ञप्ति
28-12-2025
दिन - रविवार
स्थान - जय स्तंभ चौक, बालोद
*भाजयुमो ने फूंका सनातन विरोधी बघेल का पुतला।*
*कांग्रेस पार्टी के नेता भगवान श्री राम के विरोधी हैं।*
*बालोद* -भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को प्रदेशभर में उनका पुतला दहन किया। भाजपा युवा मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता लगातार सनातन धर्म, साधु-संतों और धार्मिक परंपराओं का अपमान करते रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) का विरोध किया है। टिकरिहा ने कहा कि यह विरोध किसी “स्क्रिप्ट” के तहत किया गया प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि रामसेतु को काल्पनिक बताने से लेकर भगवान श्रीराम पर संदेह जताने तक, कांग्रेस नेताओं का रुख हमेशा से सनातन परंपराओं के विपरीत रहा है। उन्होंने कहा कि “राम मंदिर बनने और आमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी परिवार दर्शन करने नहीं गया, यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।”
टिकरिहा ने आगे कहा कि शिवभक्ति और कथा वाचन के प्रति जनता की आस्था बढ़ रही है और गाँव-गाँव से लेकर शहरों तक लोग पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के कार्यक्रमों में उमड़ रहे हैं। “हमें गर्व है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातन धर्म को जागृत करने का काम किया है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मांतरण मामलों में शामिल लोगों से मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देना कांग्रेस की दोहरी नीति को उजागर करता है। टिकरिहा ने दावा किया कि सनातन का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी अब कुछ सीमित राज्यों तक सिमटकर रह गई है और आने वाले समय में उसका प्रभाव और घटेगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में कमलेश सोनी, (उपाध्यक्ष, नगर पालिका), आदित्य पिपरे,संजय साहू, रौनक कतयाल, गुलशन साहू (जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा), अनुप देशमुख, महेश पाठक, बंटी बाफना,सौरभ जैन, अभिन्न यादव, कमल बजाज, राहुल साहू, लवन साहू, आशुतोष, रजत, संतोष जसूजा,लुमेश, बल्लू, धनंजय, मयंक, देवेन्द्र गोमेनद देशमुख सहित युवा मोर्चा और भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।