भिलाई इस्पात संयंत्र के आयरन ओर माइंस राजहरा के जियोलॉजी विभाग से सहायक महाप्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव जी,30 नवम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हुए एवं पूर्व में सेवानिवृत्त ठेका कर्मचारी तुका राम नवेंद्र जी आपरेटर के पद से और सुरेश कुमार नेताम जी सेवा निवृत्त हुए
*विदाई समारोह*
भिलाई इस्पात संयंत्र के आयरन ओर माइंस राजहरा के जियोलॉजी विभाग से सहायक महाप्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव जी,30 नवम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हुए एवं पूर्व में सेवानिवृत्त ठेका कर्मचारी तुका राम नवेंद्र जी आपरेटर के पद से और सुरेश कुमार नेताम जी सेवा निवृत्त हुए हैं जिसमें जियोलॉजी (सेम्पलिंग) विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
विदाई समारोह में उपस्थित महाप्रबंधक (जियोलॉजी) श्री सौरभ कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी सेवानिवृत्ति पर बधाई! इतने वर्षों के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद। यह नया अध्याय आपके लिए खुशी, स्वास्थ्य और ढेर सारे रोमांच लेकर आए। अपने बचें हुए समय को अपने परिवार के साथ खुशी एवं स्वास्थ्य पूर्वक जीवन यापन कर मस्त रहें।
उद्बोधन के कड़ी में राज कुमार उमरे जी कनिष्ठ प्रबंधक (जियोलॉजी) ने कहा कि आपके साथ काम करना सम्मान की बात रही है। आपकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता ने एक स्थायी विरासत छोड़ी है, और हम आपकी अगली यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देते हैं। कार्यक्रम के संचालन श्री प्रदीप कुमार टेमरे जी ने किया। इस विदाई समारोह में विभाग के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से चुड़ामनी साहू, कुमार, अरुण कुमार वैद्य, जीवन साहू , विनोद कुमार, हरिशंकर यादव, भूपेन्द्र , राधेलाल, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र कुमार, राकेश टेमरे, विजय यादव, परदेसी खिलेश्वरी, श्रीमती गीता वासनिक आदि रहे।