“कर्मा समाज गंगा पैनल” के विजयी पदाधिकारियों का विधायक निवास में भव्य स्वागत

“कर्मा समाज गंगा पैनल” के विजयी पदाधिकारियों का विधायक निवास में भव्य स्वागत

“कर्मा समाज गंगा पैनल” के विजयी पदाधिकारियों का विधायक निवास में भव्य स्वागत
बेमेतरा:- जिला साहू संघ बेमेतरा – निर्वाचन 2025

“कर्मा समाज गंगा पैनल” के विजयी पदाधिकारियों का विधायक निवास में भव्य स्वागत

सभी विजयी प्रत्याशियों को विधायक दीपेश साहू ने दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
मेघू राणा बेमेतरा, — जिला साहू संघ बेमेतरा के प्रतिष्ठित निर्वाचन 2025 का आयोजन आज नगर के टाउन हॉल में अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस निर्वाचन में “कर्मा समाज गंगा पैनल” के सभी प्रत्याशियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक विजय दर्ज की। टाउन हॉल में संपन्न हुए मतदान में कुल 1804 मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में नारद साहू ने 969 मत प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गैंदा साहू को 635 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नारद साहू 334 मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अन्य निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं—पुरुष उपाध्यक्ष: रेखाराम साहू,महिला उपाध्यक्ष: नूतन साहू,संगठन सचिव (पुरुष): माधो साहू,संगठन सचिव (महिला): तारकेश्वरी साहू,अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित समाज पदाधिकारियों को साहू समाज के वरिष्ठजनों, नौ तहसीलों के अध्यक्षों तथा बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने हार्दिक बधाई दी। बेमेतरा विधायक मा. दीपेश साहू जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
विजयी रैली एवं विधायक निवास में भव्य स्वागत

विजय घोषणा के पश्चात हजारों की संख्या में समाजजन, समर्थक और सम्मानित नागरिक विजयी पदाधिकारियों के साथ उत्साहपूर्ण विजय रैली के रूप में विधायक निवास कार्यालय पहुँचे। वहाँ विधायक दीपेश साहू जी एवं उनके परिवारजनों ने विजयी टीम का पारंपरिक विधि-विधान से आत्मीय स्वागत किया। आरती, तिलक, पुष्पवर्षा और आतिशबाज़ी के साथ सभी प्रत्याशियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात विधायक महोदय ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को साल एवं गमछा पहनाकर अभिनंदन किया और समाजहित में उनके आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दीं।


अपने संबोधन में विधायक दीपेश साहू जी ने कहा “साहू समाज आज परिश्रम, प्रगति, नैतिकता और संगठन का प्रतीक बन चुका है। जिस परंपरा, संस्कार और सामूहिक एकजुटता के साथ हमारे समाज ने अपनी पहचान बनाई है, वह पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय है। इस लोकतांत्रिक और पारदर्शी निर्वाचन ने यह सिद्ध किया है कि साहू समाज सामाजिक जागरूकता, जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता में निरंतर आगे बढ़ रहा है। ‘कर्मा समाज गंगा पैनल’ की यह विजय केवल एक पैनल की जीत नहीं—बल्कि पूरे साहू समाज की अपेक्षाओं, विश्वास और प्रगति के संकल्प की विजय है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मेरी अपेक्षा है कि आप समाज के सभी वर्गों—युवा, महिलाएँ, किसान, व्यवसायी, छात्र, ग्रामीण एवं शहरी नागरिक—को साथ लेकर समाज के समग्र विकास हेतु समर्पित होकर कार्य करेंगे।
शिक्षा का प्रसार, युवा मार्गदर्शन, सामाजिक उत्थान, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और संगठनात्मक मजबूती—इन सभी क्षेत्रों में नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा की आवश्यकता है। मुझे विश्वास है कि नई टीम इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करेगी। साहू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता में है। आप सभी इस गौरवशाली परंपरा को और अधिक सशक्त बनाएंगे—इसी विश्वास के साथ आप सभी को हार्दिक बधाई।”

इस दौरान सामाजिक जनो ने कहा की इन चुनावों में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी द्वारा समाज के बीच लगातार संवाद, मार्गदर्शन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। उनकी प्रेरणा, सहयोग और संगठनात्मक दिशा ने “कर्मा समाज गंगा पैनल” के प्रत्याशियों को मजबूत समर्थन प्रदान किया, जिसके परिणामस्वरूप समाज में एकता, जागरूकता और नेतृत्व का सुंदर समन्वय देखने को मिला। आप सभी विजयी पदाधिकारियों की यह सफलता समाज के संगठन, समर्पण और सामाजिक उत्थान की भावना को और मजबूत करेगी। शिक्षा, जागरूकता, विकास एवं समाज हित में आपका नेतृत्व निश्चित रूप से प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3