*इंजीनियर लोकेश सोनबरसा के एसडीओ पदोन्नति पर बालोद वासियों ने दी बधाई*
पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग में सेवारत लोकेश सोनबरसा का एसडीओ पद पर पदोन्नति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग भानुप्रतापपुर में हुआ है
सिविल इंजीनियर में बीटेक करने के बाद सर्वप्रथम नगर पालिका बालोद में पंजीकृत इंजीनियर के रूप में अपने कार्य की शुरुआत की शक्कर कारखाना करकभाट बालोद में सिविल इंजीनियर पद पर रहते हुए अपनी सेवा दी सन 2011 से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में मुंगेली डौंडीलोहार व कवर्धा में पदस्थ रहे वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग भानुप्रतापपुर में एसडीओ पद में पदोन्नति होने पर सुबह चिंतक शुभचिंतक मित्रजन वी परिवारजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
नया पर बालोत के सोनबरसा प्रतिष्ठित परिवार में उनके पिता स्वर्गीय श्री श्यामलाल सोनबरसा राजस्व विभाग में पटवारी थी साथ ही उनको वास्तु शास्त्र का अच्छा ज्ञान है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है प्राकृतिक प्रेमी लोकेश सोनबरसा ने धन्यवाद के रूप में सभी लोगों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने एवं जल संरक्षण करने की अपील किए।