*इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़*
*आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस सप्ताह के तहत भिलाई में सामूहिक madbaat, वृक्षासन, का आयोजन हुआ*
*प्रथम सुख निरोगी काया डॉ.मानसी गुलाटी*
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन ccryn, nin, के सहयोग एवं सूर्या फाउंडेशन, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संयोजक में दिनांक 9 नवंबर से 18 नवंबर तक पूरे भारत के 550 जिलों में आठवां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं जिसके तहत छत्तीसगढ़ में आयोजन के संयोजक स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने बताया
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यह आयोजन किया जा रहे हैं और इस सप्ताह के सातवें दिन 16 नवंबर को मिनी इंडिया भिलाई शहर के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत
इस अवसर पर 113 प्रकृति प्रेमियों ने सामूहिक मिट्टी स्नान, फेस मड़ पैक,वृक्षासन के लिए पंजीयन कराया गया और इस अवसर पर आयोजन में डॉक्टर गणेश पांडे डॉक्टर प्रमोद नामदेव डॉक्टर निर्मला गुप्ता डॉक्टर अनीता धनेश्वर आदित्य टंडन के अलावा मोहनी साहू द्वारा उपस्थित प्रकृति प्रेमियों की रोग के बारे में जानकारी और निराकरण को बताया और इस अवसर पर आयोजन के अतिथि भाजपा नेता योगेंद्र सिंह के अलावा प्रसिद्ध समाजसेवी आरोग्य भारती की प्रमुख डॉक्टर मानसी गुलाटी द्वारा भारत माता के चित्र पर मलयार्पणकर सिविर का उद्घाटन किया तत्पश्चात मुल्तानी मिट्टी को योग नेचुरोपैथिस्ट आदित्य टंडन आशीष गौराहा, मनोज रात्रे द्वारा मिट्टी स्नान करने वाले जनों को मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाया
और महिलाओं को डॉक्टर निर्मला गुप्ता श्रीमती संगीता लहरी एडवोकेट विभा मिश्रा श्री सरिता शर्मा द्वारा डॉक्टर मानसी गुलाटी के मार्गदर्शन में मड फेस पैक उनके चेहरों परलगाए
इसी प्रकार सामूहिक रूप से वृक्षासन एवं योग की अनेक क्रिया कराई
डॉक्टर प्रमोद नामदेव द्वारा मिट्टी के महत्व की जानकारी दी इस अवसर पर सभी जनों ने मिट्टी स्नान के बाद शरीर को सूखने के लिए सूर्य स्नान का आनंद भेलवा तालाब के सुरमई वातावरण में लिया।
इस कार्यक्रम की विशेषता रही भेलवा तालाब के चारों ओर समाजसेवी अजय शुक्ला जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सभी उपस्थित जनों ने मिट्टी स्नान मड लगाकर ऊंट के ऊपर बैठकर नेचुरोपैथी का प्रचार के लिए पैदल मार्च किया ।
इस अवसर पर अतिथि डॉक्टर मानसी गुलाटी ने कहा प्रथम सुख निरोगी काया नियमित व्यायाम, संतुलित आहार लेकर हम स्वस्थ रहकर अपने दिनचर्या को दुरुस्त रख सकते हैं
अतिथि योगेंद्र सिंह जी ने कहा भारत देश विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें नेचुरोपैथी को अपनाना होगा
इस अवसर पर महावीर कॉलेज के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव जी एवं समाज श्री अजय शुक्ला ने भी संबोधित किया आयोजन का संयोजन मनोज ठाकरे ने किया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का संचालन समाजसेवी सुश्री नीति चौरसिया ने किया एवं आभार आयोजन की सहसंयोजी का डॉक्टर निर्मला गुप्ता ने किया
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का प्रतीक चिन्ह मोमेंटो भेंट किया गया।
दिनांक 18 नवंबर को आठवां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन दुर्ग साइंस कॉलेज के विवेकानंद सभा घर में संगोष्ठी/सेमिनार प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कर आयोजित किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा के शरीर में प्रमुख रूप से अतिथि योगेंद्र सिंह डॉक्टर मानसी गुलाटी डॉक्टर दिनेश नाग डॉ निर्मला गुप्ता डॉक्टर अनीता धनेश्वर, कोऑर्डिनेटर प्रशांत क्षीरसागर, बालू राम वर्मा, अरुण शर्मा, अजय शुक्ला द्वारका प्रसाद चौधरी विनोद राय ,नीरा सिंह योग नेचुरोपैथ आदित्य टंडन लक्ष्मी साव एवं मनोज रात्रे प्रकृति प्रेमी श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती संगीता लहरी, एडवोकेट विभा मिश्रा, के अलावा बड़ी संख्या में प्राकृतिक चिकित्सा से अपना स्वास्थ्य इलाज कराने आए 112 पंजीबद प्रकृति प्रेमी की उपस्थिति रही।
प्रतिसंवाददाता
ब्यूरो प्रमुख
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पोर्टल न्यूज़ को सूचनार्थ
मनोज ठाकरे
आयोजक एवं स्टेट कन्वीनर
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़
7974379398