“एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज दुर्ग जिले में “सरदार 150 यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन
सरदार 150 यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत
जिला स्तरीय पदयात्रा, पटेल चौक दुर्ग
दुर्ग, 12 नवम्बर 2025:
“एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज दुर्ग जिले में “सरदार 150 यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। यह जिला स्तरीय पदयात्रा प्रातः 9 बजे पटेल चौक, दुर्ग से प्रारंभ होकर महाराजा चौक तक सम्पन्न हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। देशभक्ति के सुरों से गूँजते वातावरण में निकली इस पदयात्रा में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल ने सिर पर खुमरी धारण कर पदयात्रा का नेतृत्व किया तथा सेल्फी जोन में नागरिकों के साथ संवाद व फोटो सेशन कर जनसंपर्क किया। यात्रा के दौरान मार्गभर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया।समाज के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ लगभग 8 से 10 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया।पदयात्रा का समापन महाराजा चौक, दुर्ग में हुआ, जहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रहे —
सांसद श्री विजय बघेल (दुर्ग लोकसभा), विधायक श्री ललित चंद्राकर, विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाड़ा, जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कौशिक, महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, प्रदेश मंत्री श्री जितेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ नेता श्री प्रीतपाल बेलचंदन, श्री विनोद अरोरा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी, तथा अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी।
सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल 150 यूनिटी थीम पर आधारित टोपी और टी-शर्ट धारण की हुई थी तथा हाथों में तिरंगा और तख्तियाँ थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था लौह पुरुष सरदार पटेल — एकता के प्रतीक, राष्ट्र के रक्षक।”सांसद श्री विजय बघेल ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी थी। उनके आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।यह “यूनिटी मार्च” देशभर में चलाए जा रहे भारत पदयात्रा अभियान का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को की गई थी।
इस राष्ट्रव्यापी पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को प्रोत्साहित करना है। दुर्ग जिले में आयोजित यह मार्च लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित रहा, जिनके योगदान से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश की एकता और विकास के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आसिफ अली सैयद द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री श्री दिलीप साहू ने व्यक्त किया।