*जिला पंचायत सभागार में मनाया संविधान दिवस, अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा संविधान समावेशी भारत की नींव*

*जिला पंचायत सभागार में मनाया संविधान दिवस, अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा संविधान समावेशी भारत की नींव*

*जिला पंचायत सभागार में मनाया संविधान दिवस, अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा संविधान समावेशी भारत की नींव*
*जिला पंचायत सभागार में मनाया संविधान दिवस, अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा संविधान समावेशी भारत की नींव* 
      *बालोद :-* जिला पंचायत सभागार बालोद में संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम मेंजिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, जिला पंचायत सदस्यगण तथा ज़िला पंचायत के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के उन चार स्तंभों का प्रतीक है जिन पर एक आधुनिक और समावेशी भारत खड़ा है। जिला पंचायत के उपसंचालक काव्या जैन ने अपने संबोधन में कहा, "संविधान दिवस हमें संविधान निर्माताओं के अतुलनीय योगदान को याद करने का अवसर देता है। हमें अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति सचेत रहते हुए संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारना होगा। कार्यक्रम का समापन शांति और सद्भाव की प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें सभी ने संविधान की भावना को अक्षुण्ण बनाए रखने और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांति सोनेश्वरी चंद्रिका साहू। प्रभा नायक चुन्नी मानकर लक्ष्मी साहू आदि उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3