*अनेक उपस्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त कक्ष के लिए जिपं. अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मिली 25 लाख रुपए की स्वीकृति*
*अनेक उपस्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त कक्ष के लिए जिपं. अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मिली 25 लाख रुपए की स्वीकृति*
*बालोद :-* प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के बालोद जिले के कलंगपुर आगमन के दौरान क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने क्षेत्र के अनेक उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत पुरुषोत्तम चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत प्रमोद जैन मण्डल अध्यक्ष युवराज मार्कण्डेय अश्वनी यादव भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्र को गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलंगपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र रजौली में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र चिचबोड़ के नवीन भवन, उपस्वास्थ्य केंद्र अचौद के नवीन भवन निर्माण तथा उपस्वास्थ्य केंद्र रजौली में टीना शेड निर्माण हेतु मांगपत्र दिया तथा स्वास्थ्य मंत्री को क्षेत्र की जनता की बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कई उपस्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूदा कमरों की कमी के कारण मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष के इस मांगपत्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया और तत्काल 25 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए। इस स्वीकृति से क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त कमरे, प्रसव कक्ष, या प्रतीक्षालय जैसी आवश्यक सुविधाएँ जोड़ी जा सकेंगी, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्वास्थ्य केंद्र रजौली में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए भी मांगपत्र सौंपा। क्षेत्र की जनता ने जिला पंचायत अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री का इस जनहितैषी निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र के हर नागरिक को उसके घर के निकट ही उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। यह 25 लाख रुपए की स्वीकृति उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और जनता को इसका लाभ मिलेगा।