अमृतसर में हुई राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चों का जलवा — 16 में से 15 बच्चों ने जीते मेडल।

अमृतसर में हुई राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चों का जलवा — 16 में से 15 बच्चों ने जीते मेडल।

अमृतसर में हुई राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चों का जलवा — 16 में से 15 बच्चों ने जीते मेडल।
अमृतसर में हुई राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चों का जलवा — 16 में से 15 बच्चों ने जीते मेडल।
पंजाब के अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 16 बच्चों में से 15 बच्चों ने मेडल जीतकर प्रदेश और अपने जिलों का नाम रोशन किया।

बालोद जिले के प्रतिभाशाली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों श्रेणियों में मेडल जीते। बालोद शहर के आयुष जसूजा ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया। उन्होंने यह सफलता भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के कोच गोपाल यादव के मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम से हासिल की।

बालोद नगर के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आयुष जसूजा, जो अनिल मुस्कान जसूजा के सुपुत्र एवं संतोष जसूजा के भतीजे हैं, ने राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल कर बालोद और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
बालोद लौटने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, सिंधु समाज, स्थानीय नागरिकों और खेलप्रेमियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उपस्थित नागरिकों ने इन होनहार खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में बालोद जिले से निम्न खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए —
🏅 गोल्ड मेडल- अंजलि साहू, चिकलेश्वरी आमदो, भामन सिंन्हा
🥈 सिल्वर मेडल- मनीष देशमुख, आयुष जसूजा
🥉 ब्रॉन्ज मेडल- संयम यादव, मयंक साहू

इन सभी खिलाड़ियों ने अपने गांव, शहर, जिले और राज्य का नाम रोशन किया। 
सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं कि वे आगे भी इसी तरह खेल जगत में नई ऊंचाइयां हासिल करें और देश-विदेश में बालोद का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक-
अमित चोपड़ा, कमल पनपालिया, नरेंद्र सोनवानी, राकेश बाफना, पंकज आहूजा, अखिलेश तिवारी, लक्ष्मी साहू, पिंटू जात्रे, हरि शंकर वर्मा, उमाशंकर साहू, अजय यादव, हरीश चेनानी, मोहन जसूजा, श्याम माधवानी, मोहन सेवलानी, अजय कार्डा, मनोज जसूजा, विक्रम लालवानी, सुभाष माधवनी, सोहन आहूजा, कमल बजाज, नरेंद्र बजाज, नरेश बजाज, जय माधवानी, कृष्णा बजाज, जतिन सेवलानी, गौतम आडवाणी, लवली आहूजा, सच्चिदानंद जसूजा एवं अन्य नागरिकगण।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3