*श्री रामकथा के अमृतपान से श्रद्धालुगण आनंदित*
भिलाईनगर :
संकटमोचन हनुमान मंदिर, कैंप 1 में अयोध्या से पधारे पूज्य श्री श्री 108 संत शिरोमणि दामोदर दास जी महाराज के मुखारविंद से अमृतमयी दिव्य श्री राम कथा के पंचम दिवस में भगवान श्री राम जानकी जी का विवाह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
श्री अच्युतानंद पाण्डेय जी, श्री मदन अग्रवाल जी के द्वारा आज श्री राम जी जन्मोत्सव
सीता राम जी के विवाह के क्षण को देखकर सभी श्रोतागण, श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा स्वयं को रोक नहीं पाए और
श्रद्धालुओं स्वयं से आनंदित होकर नाचने लगे और सभी श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा भी की गई!
आचार्य श्री ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रभु श्री राम जी ने मानव अवतार लेकर सारे संसार को बताया कि कर्म से ही हमारा अस्तित्व है संघर्ष मानव जीवन का मूल है!
प्रत्येश जीवात्मा को कर्म और संघर्ष से परिचित होना होगा!
विदित हो कि दिव्य श्री राम कथा 14 से 22 नवंबर तक होगा जिसका पंचम दिवस आज है!
प्रतिदिन श्री राम कथा दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होती है!
कथा में विशेष रूप से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी मनोज पाण्डेय, जवाहर गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, रमेश गुप्ता ने भी कथा का श्रवण किया!