*छात्रों ने बढ़ाया स्वच्छता का कदम — गांव में यूथ एवं इको क्लब का स्वच्छता अभियान*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बस्तविहीन सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के यूथ एवं इको क्लब के छात्रों ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। छात्रों ने तालाब क्षेत्र, मोहल्लों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों में पहुँचकर साफ–सफाई का कार्य किया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। यूथ एवं इको क्लब के प्रभारी शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर ने छात्रों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। जब बच्चे स्वयं गांव में सफाई करते हैं, तो समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे अभियान बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को और मजबूत करते हैं।” विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “हमारे छात्र गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और छात्रों की यह पहल सभी के लिए प्रेरणादायी है।” इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण भारती तांती और मानसी विशेष रूप से उपस्थित रही। उनके मार्गदर्शन ने बच्चों के उत्साह और कार्यशैली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विद्यालय परिवार ने इस सफल अभियान के लिए सभी छात्रों को बधाई दी और आगे भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।