*मुडपार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी, लेकिन फार्म संग्रहण में आ रही दिक्कतें*

*मुडपार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी, लेकिन फार्म संग्रहण में आ रही दिक्कतें*

*मुडपार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी, लेकिन फार्म संग्रहण में आ रही दिक्कतें*
*मुडपार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी, लेकिन फार्म संग्रहण में आ रही दिक्कतें*
खरोरा। ग्राम मुड़पार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान जारी है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं की जानकारी का वर्ष 2003 की सूची से मिलान कर सत्यापन किया जा रहा है।

तहसील सुहेला अंतर्गत ग्राम मुड़पार के भाग 15 के बीएलओ मोहनलाल वर्मा एवं भाग 16 के बीएलओ पोषणलाल वर्मा द्वारा घर-घर जाकर 100 प्रतिशत फार्म वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में फार्म संग्रहण का कार्य जारी है।

स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में चोवा राम वर्मा और चितरेखा यादव जैसे शिक्षित युवाओं द्वारा ग्रामीणों को फॉर्म भरने में सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक मतदाता समय पर अपनी जानकारी सत्यापित कर सकें।

बीएलओ के अनुसार ग्रामीण इस समय खेती-किसानी के कार्यों में व्यस्त होने के कारण फार्म संग्रहण में कठिनाइयाँ आ रही हैं। गांव में मुनादी कर जानकारी दिए जाने के बावजूद अपेक्षित संख्या में फॉर्म वापस नहीं मिल पाए हैं।

निर्वाचन आयोग ने फॉर्म वितरण, संग्रहण और ऑनलाइन डेटा एंट्री हेतु निश्चित समय सीमा निर्धारित की है, लेकिन अभी तक केवल 60% फॉर्म ही संग्रहित एवं ऑनलाइन प्रविष्ट हो पाए हैं।

बीएलओ द्वय ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षित युवाओं से सहयोग की अपील की है, ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण किया जा सके और कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3