" कुम्हारी में संकुल स्तरीय बाल मेला एवं एफ. एल. एन. मेला सम्पन्न "

" कुम्हारी में संकुल स्तरीय बाल मेला एवं एफ. एल. एन. मेला सम्पन्न "

" कुम्हारी में संकुल स्तरीय बाल मेला एवं एफ. एल. एन. मेला सम्पन्न "
" कुम्हारी में संकुल स्तरीय बाल मेला एवं एफ. एल. एन. मेला सम्पन्न "
मोहला -मानपुर -अं. चौकी जिला अंतर्गत विकासखंड मानपुर के ग्राम कुम्हारी में संकुल स्तरीय बालमेला एवं एफ. एल. एन. मेला का आयोजन किया गया |संकुल कुम्हारी के 11 स्कूलों के लगभग 600 छात्र -छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित रहे |मुख्यातिथि श्रीमती पुष्पा मण्डवी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर व कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी के प्राचार्य श्रीमती अल्का विनीलाल तथा समस्त अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का आगाज किए |संकुल कुम्हारी के सभी स्कूलों के द्वारा एफ. एल. एन. का स्टाल लगाया गया, सभी अतिथियों के द्वारा स्टालों का अवलोकन किए |कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे श्रीमती पुष्पा मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर ने कहा - बाल मेला भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बालदिवस के रूप में मनाया जाता है | विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा कोठारी जिला पंचायत सदस्य जिला मोहला मानपुर अं. चौकी ने अपने उद्बोधन में कहा - बाल मेला मनोरंजन और शिक्षा का संगम होता है, इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में कौशल विकास, सामाजिक विकास, तथा उद्यमिता को बढ़ावा मिलता है |इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |
                     श्रीमती रेखा कोठारी जिला पंचायत सदस्य के विशेष प्रयास से शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी सायकल स्टैंड के लिए दो लाख दस हजार रूपये कि प्रशासकीय स्वीकृति हुआ है, रेखा कोठारी व समस्त अतिथियों के द्वारा भूमिपूजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती अल्का विनीलाल प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी, श्रीमती पुष्पा मंडावी जनपद अध्यक्ष मानपुर, श्रीमती रेखा कोठारी जिला पंचायत सदस्य, निकिता सलामें, गणेशिया सोरी सरपंच कुम्हारी, श्यामसाय आँचला ग्राम पटेल कुम्हारी, शंकर साय आँचला, रोहित कोमा, पूरन सिंह हिड़को सरपंच मिचगाँव, परमानन्द उसारे सरपंच फुलकोड़ो नरसो बाई बोगा सरपंच उमरपाल, शंकर लाल साहू, के. बी. साहू, के. के. भारती, बिसनाथ जामड़े, चोवाराम ठाकुर संकुल समन्वयक कुम्हारी, नोहर सिंह रावटे, धनेश्वरी ढाले, रूपेंद्र कुमार नन्दे, बलिराम साहू, भगवती यादव, कलेश्वर प्रसाद ध्रुव, घनश्याम सिंह बोगा, मानिक लाल कोठारी, तुलसी राम पुरामें, सुशीला लाउत्रे, प्रदीप कुमार मण्डवी, रोशन कुमार साहू, बोधन सलामें, अगसिया भुआर्य, भगेश्वरी भुआर्य, हुलसी भुआर्य, टिकेश्वरी ठाकुर, वशिष्ठ कुमार नागराज, दरियाव दुग्गा, अजित माहेश्वरी, नईम खान, सागर उसेंडी, महंतिन कवलिया, रामकुमार घावड़े, कचरा बाई मानकर, जितेंद्र सोरी, नरेश कुमार जामड़े, छात्र -छात्राओं के साथ ही संकुल के समस्त स्कूलों के स्वीपर, रसोईया भारी संख्या में ग्रामीणजन पालक, शिक्षक - शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए | कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्राथमिक शाला फुलकोड़ो के प्रधानपाठक श्री भक्ता राम मंडावी के द्वारा किया गया |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3