बेमेतरा:- भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू ने सुनी आम जनता की समस्याएँ, समाधान का दिया भरोसा
बेमेतरा:- भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू ने सुनी आम जनता की समस्याएँ, समाधान का दिया भरोसा
मेघू राणा बेमेतरा ।बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने आज अपने निवास कार्यालय बेमेतरा में सोमवार मंगलवार को होने वाले भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र बीजा भाट नवागांव चिखला देवरी भाटासोरी अकोली बारगांव नवागांव बहिंगा सहित विभिन्न गांव से पहुँचे नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गाँवों और वार्डों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएँ एवं मांगें रखीं, जिनमें स्वच्छ पेयजल, सड़क, बिजली, नाली, सामुदायिक भवन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विषय प्रमुख रहे।
मुलाक़ात के दौरान विधायक साहू ने सभी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी भाजपा सरकार सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, शौचालय निर्माण, सड़क-नाली, सामुदायिक भवन, पेयजल या शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा—हर क्षेत्र में जनहित को प्राथमिकता दी जा रही है। हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला एवं युवा—सभी वर्गों की चिंता कर रही है।”
विधायक साहू ने यह भी कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास की नई धारा बहेगी। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि “आपकी हर उचित मांग पर शीघ्र कार्यवाही होगी, और विकास का लाभ हर घर तक पहुँचाया जाएगा।”