गुंडरदेही प्रखंड अंतर्गत थाना रनचिराई के ग्राम कसौंदा में कुछ दिवस पूर्व हिंदू समाज के आराध्य हनुमान जी मंदिर में हनुमान जी की मुकुट चोरी
गुंडरदेही प्रखंड अंतर्गत थाना रनचिराई के ग्राम कसौंदा में कुछ दिवस पूर्व हिंदू समाज के आराध्य हनुमान जी मंदिर में हनुमान जी की मुकुट चोरी हुई थी
जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी जिस कारण ग्रामीणों व स्थानीय हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश था परंतु पुलिस प्रशासन से चर्चा कर सभी के द्वारा माहोल शांत रख कर इंतजार किया गया एवं पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिर कार जल्द चोर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है जिसपर आज बजरंगदल व हिंदू समाज के प्रमुखों द्वारा थाना जा कर थाना प्रभारी व सभी थाना स्टाफ के कर्मचारियों को श्री फल व हनुमान जी की छायाचित्र भेंट कर सम्मान किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया जहाँ स्वप्निल शर्मा जिला सहसंयोजक बजरंगदल कौशल किशोर साहू जनपद सदस्य , जितेन्द्र चंद्राकर सरपंच कसौंदा , पंकज साहू ,प्रखंड संयोजक , विजय कोसरिया ,रविकांत सोनकर ,आकाश शर्मा धर्माचार्य,यशवंत मेश्राम ,राज आयन रात्रे ,राजू पटेल एवं अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे!