*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन*

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन*

 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन*
 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन* 
 पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को
 बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “बच्चे हमारे समाज की आशा और उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। उनकी रचनात्मकता, जिज्ञासा और ऊर्जा ही कल के भारत का निर्माण करेगी। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायी वातावरण तैयार करना है।” इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर एवं संगम कुमार मन्नाडे विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3