*खरोरा नगर खरोरा के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 1 नवंबर को हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के रजत उत्सव 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्थापना दिवस मनाया गया *
*खरोरा नगर खरोरा के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 1 नवंबर को हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के रजत उत्सव 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्थापना दिवस मनाया गया **
खरोरा नगर खरोरा के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 1 नवंबर को हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के रजत उत्सव 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं व सभी शिक्षक रंग-बिरंगे वेशभूषा व पोशाक में दिखे छत्तीसगढ़ी वेशभूषा लोगों को आकर्षित किया इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक
कार्यक्रम संपन्न किये गये जिसमें लोक नृत्य गायन की प्रमुख रूप से प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर अब्दुल अमीन खान जी मुख्य अतिथि रहे इस उत्सव समारोह में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजलि देवांगन माया राजपूत आकांक्षा देवांगन शालिनी जायसवाल प्रगति देवांगन पिंकी पटेल श्रीमती यशोदा वर्मा श्रीमती दीपा देवांगन दुर्गा वर्मा जिज्ञासा वर्मा मोना निर्मलकर टीना साहू पुष्पा दीदी प्रमोदिनी शबाना आकांक्षा चंचल साहू अंबालिका साहू डोमार अग्रवाल उमेश करण पाल आदि संस्था के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही
श्री रोहित वर्मा जी की खबर