पी एम श्री सेजेस कुरुद में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आनंद मेला का आयोजन
पीएम श्री सेजस कुरूद में दिनांक 14.11.25 को बाल दिवस मनाया गया । जिसमें विद्यालय के शिक्षक छात्र -छात्रा ऐं तथा पालक उपस्थित रहे,शाला प्राचार्य श्री मनेश सिंह द्वारा इस अवसर पर छात्रों को अनुशासित रहते हुए नियमित अध्ययन करने की सलाह देते हुए बाल दिवस की शुभकामनायें प्रदान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती मीना गुप्ता द्वारा मां
सरस्वती तथा नेहरू जी के प्रतिमा पर दीप एवं माल्य अर्पण कर किया गया शिक्षक श्री जगदीश साहू एवं शिक्षिका सीमा शर्मा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्वतंत्रता आंदोलन एवं स्वतंत्रता पश्चात भारत के विकास के लिए किए गए कार्य, पंचवर्षीय योजनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की । विद्यालय द्वारा उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि प्रदान किया गया, तत्पश्चात बच्चों ने केक काटकर चिल्ड्रेन डे सेलिब्रेट किया ।इस अवसर पर विद्यालय में आनंद मेला का आयोजन किया गया ।मेले में बच्चों द्वारा एवं माता-पिता के सहयोग से बने विभिन्न प्रकार के पकवान लाए गये थे । जिसे निश्चित राशि के टोकन द्वारा प्राप्त किया जा सकता था । जिसमें एक निश्चित राशि का टोकन प्रत्येक विद्यार्थियों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उपहार स्वरूप उपलब्ध किया गया था । विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं जागरूकता हेतु प्रतियोगिता में तीन मापदंड रखे गये जिसमें पहला स्वच्छता एवं स्वाद, दूसरा पोषण, एवं तीसरा सर्वाधिक बिक्री के आधार पर अंक प्रदान किया गया । निर्णायक श्रीमती मीना गुप्ता श्रीमती एम रात्रे, पॉपी सिंह, धनंजय ठाकुर,पीटर तिग्गा रहे ।
आनंद मेले के साथ-साथ संगीत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री चमन लाल साहू, शिक्षक राजेंद्र श्रीवास्तव, द्वारा विभिन्न गीत सुनाये गाये, छात्र मयंक, एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी गीत प्रस्तुत किया । श्री राजेश पांडे, एवं वीरेंद्र श्रीवास द्वारा कम उपस्थिति वाले बच्चों के घर जाकर पालकों से संपर्क किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती वर्षा अग्रवाल,श्री श्रीमती विद्या साहू, आरती शर्मा,श्रीमती मंजू देवांगन,टी एस कोसले,टी एस साहू, चेतन साहू, तुलसी साहू, रामप्रकाश यादव, गोस्वामी सर,पिम्मी दिवान, मकसूदन पटेल, भावेश कुमार, मनीष सिन्हा एवं विद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी नीरज कुमार इत्यादि का योगदान रहा ।