तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
नगर पालिका सभा कक्ष में मछली चिकन एवं मटन दुकान संचकालों की बैठक व्यवस्थित जगह दिए जाने की चर्चा।
नगर पालिका तिल्दा नेवरा के सभाकक्ष में आज अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई जिसमें शहर में मुख्य मार्गो सहित यहां वहां लगने वाले मछली, चिकन एवं मटन दुकानों के लिए व्यवस्थित जगह का चयन करने उक्त विक्रेताओं के साथ बैठक आहूत की गई , बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मछली मार्केट तिल्दा सिमगा मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे लगती है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं यहां पर हो रही है जिसके चलते उन्होंने मछली मार्केट के लिए जगह का चयन किया है , साथ ही उन्होंने यह भी बताई कि जल्द ही मटन और चिकन दुकानों के लिए भी जगह का आवंटन कर दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने कहा कि तिल्दा की मछली बाजार को सासाहोली रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पुराने निर्मित बस स्टैंड के स्थान पर ले जाया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन शाम को मछली मार्केट में कचरा गाड़ी जाएगी और मछली मार्केट के कचरे को वहां से उठाएगी।
बैठक में उपस्थित मछली व्यवसाईयों ने इसमें हामी भरी है।
पालिका अध्यक्ष ने यह भी बताई कि जल्द ही तिल्दा में मटन और चिकन दुकान के लिए जगह का चयन किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि नेवरा के मटन और चिकन दुकान के लिए नेवरा बुधवारी बाजार को चयन किया जा रहा है।
बैठक में पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा सहित भाजपा पार्षदगण, पालिका अधिकारी सहित चिकन, मटन व मछली व्यवसाई भी उपस्थित हुए।