तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा के सहकारी समिति में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कई स्थानों पर अव्यवस्था का आलम।
आज 15 नवंबर शनिवार से सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ की गई है। तिल्दा सहकारी समिति अंतर्गत इसके खरीदी केंद्र नेवरा मंडी में पूजा अर्चना कर धान खरीदी प्रारंभ किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष मनहरण वर्मा, जनपद पंचायत सभापति नरसिंह वर्मा, देवव्रत गोलू शर्मा, पार्षद सतीश निषाद, सौरभ जैन, मनोज निषाद, अमरजीत पासवान,तिल्दा पटवारी अखिलेश भगाकर, नेवरा पटवारी श्री प्रसाद, कृषक गण तेज प्रताप वर्मा, नूर अहमद रिजवी, नरेंद्र साहू, भास्कर वर्मा, राजेंद्र वर्मा, आदि किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यहां बताना लाजमी होगा कि सहकारी समितियों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसके चलते खरीदी केन्द्रों में पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वही तिल्दा क्षेत्र के कई सहकारी समितियों के धान खरीदी केन्द्रों पर भारी अव्यवस्था भी देखी गई।