तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
वार्ड क्रमांक 18 में नया खुले राशन दुकान को जनता ने लगाया ताला,एक पार्षद ने खरीदकर दी चांवल।
तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 18 में गरीबों, आम लोगों को चांवल राशन देने नया राशन दुकान खोला गया है, जहां इस माह का चांवल वितरण किया जा रहा है। रात्रि में भी इस दुकान से राशन वितरण गरीबी रेखा के कार्ड वालों को किया जाता है।
वार्ड नंबर 18 शिक्षक कॉलोनी में स्थित इस राशन दुकान में नेवरा के वार्ड क्रमांक 7, 9, 10, 14, व 18 के उपभोक्ताओं को चांवल दिया जा रहा है, प्रतिदिन दिन एवं रात में भी यहां से चांवल वितरण किया जाता है। नेवरा से लोग तिल्दा इस राशन दुकान में आकर चांवल ले जाते है। आज शुक्रवार देर शाम इस राशन दुकान में गरीबी रेखा कार्ड वाले वार्ड क्रमांक 7, 9, 10 व 14 से उपभोक्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे। जहां राशन दुकान की सेल्समेन युवती द्वारा कहा गया कि गरीबी रेखा वाला चांवल खत्म हो गया है,पैसा वाला 10 रुपए किलो वाला बाकी है कहकर लोगो को चांवल नहीं दे रही थी और वापस भेज रही थी, तब आक्रोशित नागरिकों ने वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद सतीश निषाद को बुलवाया और उनके सामने राशन दुकान में ताला लगाकर चाबी पार्षद सतीश निषाद को दे दिए।
नेवरा से आए कई गरीब उपभोक्ताओं ने पार्षद को बताया कि उनके यहां पकाने के लिए चांवल नहीं है, तब पार्षद सतीश निषाद ने लगभग एक दर्जन से ऊपर ऐसे महिला पुरुष उपभोक्ताओं को राज टॉकीज के पास स्थित एक किराना दुकान में लाकर अपने पैसे से खरीदकर दो दो किलो चांवल दिया।
पार्षद सतीश निषाद ने बताया कि नागरिकों ने राशन दुकान में तालेबंदी कर चाबी उन्हें दी है, और वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि नेवरा के राशन दुकान को जानबूझकर बंद कर दिया गया है और वार्ड 18 में खोला गया है। जिसके चलते आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर राशन दुकान के सेल्समैन युवती ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दी थी।