*PIC मीटिंग में नगर पंचायत का कड़ा रुख: अटल परिसर का टेंडर निरस्त; अधूरे कार्यों के ठेकेदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम*

*PIC मीटिंग में नगर पंचायत का कड़ा रुख: अटल परिसर का टेंडर निरस्त; अधूरे कार्यों के ठेकेदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम*

*PIC मीटिंग में नगर पंचायत का कड़ा रुख: अटल परिसर का टेंडर निरस्त; अधूरे कार्यों के ठेकेदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम*
*PIC मीटिंग में नगर पंचायत का कड़ा रुख: अटल परिसर का टेंडर निरस्त; अधूरे कार्यों के ठेकेदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम*
अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में हुआ बड़ा फैसला, बघमरा मुक्तिधाम सहित तीन अपूर्ण कार्यों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
नगर पंचायत, गुण्डरदेही छत्तीसगढ़।
 नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में परियोजना क्रियान्वयन समिति (PIC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के विकास कार्यों की धीमी गति पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक में सीएमओ किरण पटेल, सब इंजीनियर रूपेश राठिया, लेखापाल श्रवण कुमार निर्मलकर, तथा पीआईसी सदस्य एवं पार्षदगण हरीश निषाद, संतोष नेताम, हेमंत सोनकर, शैल महोबिया उपस्थित रहे।
*ठेकेदार पर गिरी गाज*: अटल परिसर और बाल उद्यान का टेंडर निरस्त
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार नलिनी मिश्रा को अटल परिसर और बाल उद्यान का टेंडर दिया गया था, लेकिन वह कार्य को समय से पूरा नहीं कर पाईं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, नलिनी मिश्रा का टेंडर अनुबंध निरस्त कर दिया गया है, और इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नया टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा।
अपूर्ण कार्यों पर 7 दिन में काम शुरू करने का नोटिस
अध्यक्ष जैन ने लंबित पड़े अन्य निर्माण कार्यों को लेकर भी ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी। अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदारों को 7 दिन के भीतर काम शुरू करने का नोटिस जारी किया गया है। जिन कार्यों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, वे हैं:
 * बघमरा मुक्तिधाम का निर्माण।
 * वार्ड नंबर 8 में सतनाम भवन का निर्माण।
 * वार्ड नंबर 1 में सिंचाई विभाग अर्जुन्दा रोड पर कल्वर्ट निर्माण कार्य।
बैठक में इन 12 महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा और स्वीकृति:
पीआईसी की बैठक में नगर के विकास और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े निम्नलिखित 12 बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और कई को स्वीकृति प्रदान की गई:
 * कार्यालय उपयोग हेतु अलमारी क्रय बाबत।
 * पार्षद निधि वार्ड क्रमांक 13 (वर्ष 2025-26) के कार्य की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति।
 * निविदा दिनांक 04.11.25 को प्राप्त विभिन्न निर्माण कार्यों की निविदा दर स्वीकृति।
 * स्वच्छता सामग्री क्रय की स्वीकृति।
 * विद्युत उपकरण क्रय की स्वीकृति।
 * पानी टंकी सफाई हेतु रुचि की अभिव्यक्ति दर की स्वीकृति।
 * प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए नवीन प्रस्ताव भेजने बाबत।
 * जल उपकरण मरम्मत सामग्री क्रय बाबत।
 * अटल परिसर निर्माण निविदा अनुबंध निरस्त करने बाबत।
 * अध्यक्ष पार्षद निधि 2025-26 से सामग्री क्रय करने बाबत।
 * वार्ड क्रमांक 12 (वहां न्यायालय के सामने बाल उद्यान) मरम्मत/ संधारण निविदा निरस्त करने बाबत।
 * वार्ड क्रमांक 12 में राम जानकी मंदिर निर्माण बाबत।

*55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सोनकर,साहू और मुस्लिम समाज के भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने पर चर्चा
*52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले फुटपाथ का स्थल परिवर्तन करने शासन को पत्र लिखा गया है उसको फिर से भेजने पर चर्चा की गई ।
अध्यक्ष प्रमोद जैन ने जोर देकर कहा कि नगर पंचायत अब विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं करेगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3