*मितानिन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*
खरोरा।
ग्राम पंचायत ईल्दा में रविवार, 30 तारीख को मितानिन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम की सेवाभावी मितानिनों—श्रीमति बहुरा बाई साहू, राजेश्वरी साहू, कुन्ती साहू एवं जमुना साहू—का सम्मान किया गया। उन्हें श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर उनकी सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख नागरिकगण उपस्थित रहे, जिनमें सरपंच श्री धनेश साहू, सचिव देवागन जी, रोजगार सहायक डिगेश्वरी यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा वर्मा, पंच विजय साहू, गोपी साहू, परस साहू, उपसरपंच पति सोहन धीवर एवं ग्राम पंचायत के चपरासी श्री फिरतू साहू सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
मितानिन दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने मितानिनों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य एवं जनसेवा कार्यों की सराहना की और इसी तरह समाजसेवा जारी रखने का संकल्प लिया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर