तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा
तिल्दा नेवरा में छठ पूजा का कार्यक्रम हर्षोल्लास मनाया जा रहा बन्नू तालाब में भारी भीड़।
बिहार समाज के द्वारा छठ पूजा का कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाया जा रहा है आज बन्नू भाई तालाब में डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया गया। साथ ही कल मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध दिया जाएगा, वहीं आज छठ पर्व पर बन्नू भाई तालाब में तालाब के चारों तरफ भारी भीड़ का नजारा है बिहारी समाज सहित अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में तालाब पर उपस्थित है और छठ कार्यक्रम में शामिल हुए,
साथ ही डूबते हुए सूर्य को अर्थ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्वाति वर्मा , पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती सुधा चौबे आदि भी उपस्थित हुए और सभी ने वहां पर उपस्थित होकर छठ पर्व की बधाई दी एवं छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिहारी समाज सहित अन्य समाज के लोग भी उपस्थित हुए नागरिक गण भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, तालाब के चारों तरफ भारी भीड़ रहा।
वही यह भी बताया गया कि इस तालाब में छठ पूजा के लिए घाट कम पड़ रहा है, बिहारी समाज के लोगों ने तालाब में घाट निर्माण की मांग की है,
वही इस वर्ष बड़ी संख्या में छठ पूजा में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।