*विकासखंड तिल्दा में सामाजिक अंकेक्षण डाटा एंट्री कार्य जोर-शोर से जारी*
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के अंतर्गत प्रदेशभर के समस्त विद्यालयों में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के उपरांत अब उसके डाटा का ऑनलाइन अद्यतन कार्य विकासखंड कार्यालय तिल्दा में तीव्र गति से किया जा रहा है। विद्यालयों से प्राप्त समस्त अभिलेखों और प्रतिवेदनों को संकलित कर पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और शिक्षा गुणवत्ता सुधार के उद्देश्यों को सशक्त बनाया जा सके। इस कार्य में सामाजिक अंकेक्षण डाटा एंट्री ऑपरेटर कौशल वर्मा, कमलेश वर्मा, गिरवर सोनी, तुलसी राम साहू और सतीष साहू अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सभी ऑपरेटर अपने-अपने संकुलों से प्राप्त आंकड़ों को सटीकता और जिम्मेदारी के साथ ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं। सामाजिक अंकेक्षण की इस ऑनलाइन प्रक्रिया में विकासखंड स्तर पर शिक्षकों और अधिकारियों की टीम भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। सभी संकुल केंद्रों से प्राप्त डाटा का मिलान एवं सत्यापन कार्य निरंतर जारी है। उक्त जानकारी संकुल मीडिया प्रभारी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई।