*मुड़पार स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न*

*मुड़पार स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न*

*मुड़पार स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न*
*मुड़पार स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न*
खरोरा।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार विकासखंड सिमगा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 57 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

परीक्षा केंद्र प्रभारी श्री मोहनलाल वर्मा (प्रभारी प्रधान पाठक) ने बताया कि ऐसे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास, मानसिक एवं बौद्धिक प्रगति होती है तथा भारतीय संस्कृति के प्रति जिज्ञासा और गौरव की भावना जागृत होती है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में किया गया। संस्था द्वारा प्रावीण्य क्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा के सफल संचालन में श्री गोविंद राम साहू (शिक्षक एलबी), मालती साहू, तथा तेजस्वी वर्मा (मानसेवी शिक्षिका) ने सहयोगी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3