"शासकीय प्राथमिक शाला फुलकोड़ो में नेवता भोज और पालक सम्मेलन का आयोजन "
विकासखंड मानपुर संकुल केंद्र कुम्हारी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला फुलकोड़ो में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा नेवता भोज कराया गया | प्रधान पाठक श्री भक्ता राम मंडावी ने कहा - नेवता भोज एवं पालक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को प्रोत्साहन देना और बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है |स्कूल केवल शिक्षा प्राप्त करने का केंद्र ही नही है, बल्कि व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों और भविष्य निर्माण का केंद्र भी है, यह वह स्थान है -जहां मित्रता, आत्म निर्भरता और नेतृत्व क्षमता के गुण विकसित किए जाते है |
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ -साथ महिला स्व सहायता समूह के बहनों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, पालक व ग्रामवासियों को भी आमंत्रित किया गया था | नेवता भोज में बच्चों ने विविध व्यंजनों का आनंद उठाया, पालक सम्मेलन में विशेष रूप से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगिन विकास हेतु विद्यालय और पालकों के बीच समन्वयक की आवश्यकता पर बल दिया गया |कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नईम खांन, नरेश कुमार जामड़े, प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी, परमानंद उसारे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, रमशीला बाई नेताम उपाध्यक्ष, संतोष पद्दा संरक्षक, मुकेश कोसमा, शिवप्रसाद मानकर, महेन्द्र भुआर्य, तुलाराम कड़ियाम, चेतन जामड़े, केशरी बाई, अनीता बाई, चन्द्रिका बाई कोमरे, चैती बाई भुआर्य, हीराबत्ती भुआर्य, ललेश्वरी बाई भुआर्य, पार्वती बाई, दुर्गा बाई के साथ ही ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |