*कनकी, खरोरा में K.D.V. मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर को*
खरोरा
सतगुरु कबीर साहेब की असीम कृपा से K.D.V. मिशन के तहत एक दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को किया जा रहा है। यह आयोजन संत समागम मेलास्थल, ग्राम कनकी (खरोरा) में सम्पन्न होगा।
इस पावन अवसर पर परम पूज्य वंश प्रतापाचार्य पंथ श्री हज़ूर उदित मुनि नाम साहेब का शुभागमन एवं आशीर्वचन प्राप्त होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सत्संग, भक्ति, और समाज में एकता एवं सद्भावना का संदेश प्रसारित करना है।
आयोजक समस्त कबीर पंथ समाज, कनकी खरोरा परिक्षेत्र, जिला रायपुर (छ.ग.) ने समाज के सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं ग्रामवासियों से इस आध्यात्मिक आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
-श्री रोहित वर्मा जी की खबर