*सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम मे जिले भर के नेत्र अधिकारी तिल्दा ब्लॉक मे दे रहे अपनी सेवाए.. ***
*सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम मे जिले भर के नेत्र अधिकारी तिल्दा ब्लॉक मे दे रहे अपनी सेवाए.. ***
खरोरा:- राज्य सरकार द्वारा नेत्र विभाग में चलाए जाने वाला संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम 24 से 30 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है,सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ समता रंगारी के मार्गदर्शन में रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड का चयन किया गया है, जिसके लिए पूरे जिले भर के नेत्र सहायक अधिकारीयों की 19 टीम बनाकर पूरे ब्लॉक में ड्यूटी लगाया गया है, जहाँ विकासखंड के प्रत्येक गांव मे नेत्र शिविर लगाया जा रहा है, इस दौरान दृष्टिहीनता का सर्वेक्षण पंजीयन, एक आंख, दोनों आंख, कारण का पता लगाना और मोतियाबिंद के मरीजों की खोज व पंजीयन, परीक्षण, उपचार निशुल्क चश्मा वितरण , नेत्रदान, नेत्र सुरक्षा की जानकारी आदि कार्य किया जा रहा है, आज तिल्दा ब्लॉक
के कोहका पंचायत मे नेत्र शिविर लगाया गया, आरंग ब्लॉक के नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे एवं अन्नपूर्णा वर्मा नेत्र जांच के लिए उपस्थित थे कुल 26 मरीजो ने अपना जांच कराया 06 मोतियाबिंद के मरीज मिले जिन्हे ऑपरेशन हेतु माना भेजा जायेगा, इस अवसर पर नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे, अन्नपूर्णा वर्मा, सीएचओ अभिलाषा रानीदास, पर्यवेक्षक दीपाली सरकार, मितानिन पर्यवेक्षक पदमनी वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता हीरा वर्मा, सहायिका देवकुमारी जायसवाल, मितानिन कमला वर्मा, चम्पा जायसवाल, गौतम धीवर, टिकेशवरी निषाद एवं बढ़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे
श्री रोहित वर्मा जी की खबर