"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यान एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.के.डी.चावले ने गांधी जी के जीवन संघर्षों एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्षो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सत्य, अहिंसा एवं ईमानदारी के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। डॉ. अभिषेक कुमार पटेल ने गांधी जी के 'सत्यम शिवम सुंदरम' अर्थात 'सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सुंदर है' की संकल्पना को विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया। व्याख्यान के पश्चात छात्र-छात्राओं एवं आधिकारियों, कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महाविद्यालय एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार भुई तथा अतिथि व्याख्याता श्रीमती मोना गुप्ता एवं सुश्री यामिनी साहू सहित एन.एस.एस. के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।