सरस्वती बुक्स को मिला कोसम सम्मान भिलाई -
बैकुंठपुर जिला कोरिया में आयोजित दो दिवसीय साहित्य महोत्सव कोसम में सरस्वती बुक्स को कोसम सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी साहित्य प्रकाशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रकाशन हेतु छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों प्रदान किया गया. यह सम्मान सरस्वती बुक्स के युवा प्रकाशक आकाश महेश्वरी ने ग्रहण किया. इस अवसर पर आकाश महेश्वरी ने कहा है कि सम्मान के मिलने से जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं.