राष्ट्रीय रजक महासंघ कटघोरा के *नगर अध्यक्ष बनाए गए श्री आर एन रजक*।
राष्ट्रीय रजक महासंघ जिला कोरबा के द्वारा जिला स्तरीय बैठक एवंदीप मिलन समारोह का आयोजन गायत्री धर्मशाला बस स्टैंड कटघोरा में राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मल कर के मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष डॉ बी निर्मल कर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रदीप मिलन समारोह के पश्चात जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से कटघोरा के वरिष्ठ समाज सेवी श्री राम नारायण रजक को राष्ट्रीय रजक महासंघ कटघोरा नगर का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
जिसकी घोषणा जिला अध्यक्ष डॉ बी आर निर्मल करने किया।
श्री राम नारायण रजक के कटघोरा नगर के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोरबा जिला के समस्त पदाधिकारी में हर्ष के साथ उन्हें बधाई दी।
समाज के सर्वांगीण विकास में श्री आर एन रजक का योगदान प्रदान होगा।
बधाई देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, बिलासपुर, श्री धूर साय निर्मलकर संरक्षक, डॉक्टर उग्रसेन कन्नौजे, डॉ प्रदीप निर्णेजक, धूरसाय रजक महासचिव, श्री टिकैत राम निर्मलकर, श्री धनीराम कर्ष, आदि पदाधिकारी ने बधाई दी