*संगीत , योग और व्यायाम की साधना से 91 वें वर्ष में प्रवेश*
खरोरा
नगर पंचायत खरोरा के गौरव और वरिष्ठ सम्मानित नागरिक, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक श्री गोविंदराम वर्मा जी आज अपने जीवन के 91 वे वर्ष में प्रवेश कर चुके है।इस अवसर पर उनको बहुत बहुत बधाईयां शुभकामनाएं।
बता दे कि श्री गोदिंदराम वर्मा जी लगातार संगीत की साधना करते है। और प्रातः काल योगा की भी साधना करते है । और उनकी एक नियमित दिनचर्या बंधी हुई है जिसके कारण वह स्वस्थ है।
बता दे कि सुविख्यात लोकगायिका छाया चंद्राकर , और सुप्रसिद्ध गीतकार संगीतकार गायक निर्माता चंद्रभूषण वर्मा जी उनके पुत्री और पुत्र है । उनके छोटे पुत्र डॉ पूर्णेंद्र कुमार वर्मा सेंचुरी सीमेंट कॉलेज में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर विराज मान है ।
गुरुजी ने बताया कि संगीत योग और व्यायाम ही मेरे स्वस्थ जीवन की संजीवनी है जिसे अंत समय तक मै अपने में समा के रखूंगा।
इस अवसर पर नगरवासियों द्वारा श्री गोविंदराम वर्मा जी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है ।
श्री रोहित वर्मा जी कीखबर