*जुनवानी में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने किया राशन दुकान का शुभारंभ*
*बालोद :-* जिले के डौंडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रीटोला के आश्रित ग्राम जुनवानी में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने नई शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन की दुकान) का शुभारंभ किया, जिससे स्थानीय नागरिकों को अब अपने ही गाँव में राशन मिल सकेगा और उनकी राशन संबंधी परेशानियां कम होंगी। इस तरह की दुकानें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराती हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि नई दुकान का शुभारंभ गांव की जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। इससे लोगों को दूर की दुकान तक राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने निकटतम स्थान में ही राशन की सुविधा मिल जाएगी। यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान हमारे सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का हिस्सा है। इससे रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मिथलेश नूरेटी , जिला पंचायत सदस्य नीलिमा श्याम, पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस, जनपद सदस्य आशा आर्य, राजकुमारी देहारी सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला, उपसरपंच नूतन कोठारी, भाजयुमो नेता पोषण धनकर सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।