छत्तीसगड के कॅबिनेट मंत्री टेक्निकल शिक्षा कौशल विकास व रोजगार तथा अनुसूचित जनजाती विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री विधायक डोमनलाल कोसरे वाडा

छत्तीसगड के कॅबिनेट मंत्री टेक्निकल शिक्षा कौशल विकास व रोजगार तथा अनुसूचित जनजाती विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री विधायक डोमनलाल कोसरे वाडा

छत्तीसगड के कॅबिनेट मंत्री टेक्निकल शिक्षा कौशल विकास व रोजगार तथा अनुसूचित जनजाती विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री विधायक डोमनलाल कोसरे वाडा
छत्तीसगड के कॅबिनेट मंत्री टेक्निकल शिक्षा कौशल विकास व रोजगार तथा अनुसूचित जनजाती विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री विधायक डोमनलाल कोसरे वाडा विधायक ललित चंद्राकर भिलाई स्टील सिटी पोहोचणे पर भिलाई दुर्ग आगमन होने पर फूल माला श्रीफल शॉल भेट कर सन्मान स्वागत किया गया भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साहेब जी के द्वारा आयआयटी भिलाई फेस टू परियोजना वर्चुअल शिलान्यास किया गया छत्तीसगड प्रदेश के लिए गौरव सुनहरा दिन है भिलाई आयआयटी त कनी की शिक्षा का नया अध्याय सुरुवात हुई है
 फेस 2 की कुल लागत 2,257.55 करोड़ रुपए होगी। जिसका निर्माण अक्टूबर 2028 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस परिसर का विस्तार 1,51,343 वर्ग मीटर अतिरिक्त क्षेत्र में होगा। जबकि
आईआईटी भिलाई फेस-2 छात्रों की क्षमता 1,500 से बढ़कर 3,000 की खास बातें

हो जाएगी। इसके साथ ही अनुसंधान पार्क 96 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ का पहला रिसर्च पार्क होगा। जहां नए छात्रावास, मेस हॉल, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, स्वास्थ्य केंद्र, आईसीटी सक्षम व्याख्यान कक्ष और अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं होगी। हम सब के लिए गौरव की बात है भिलाई आई आई टी संस्थान विश्व मे नंबर वन बनेगा छत्तीसगड प्रदेश का नाम रोशन होगा स्वागत येऊन सन्मान के अवसर भारतीय जनता पार्टी पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा पूर्व मंडल मीडिया प्रभारी समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर श्रमिक नेता आरडीकोरी ब्रह्मानंद राव पियुष क्षीरसागर ओम क्षीरसागर छत्तीसगड प्रदेश तकने की शिक्षा कौशल विकास व रोजगार तथा अनुसूचित जाती विकास मंत्री गुरु खूशवंत साहब और विधायक डोमन लाल कोर्स वाडा विधायक ललित चंद्राकर का स्वागत एवं सन्मान किया गया बहुत बहुत बधाई दी गई

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3