सांसद विजय बघेल का आकस्मिक निरीक्षण, अवैध कब्ज़ों व गंदगी पर जताई कड़ी नाराज़गी
भिलाई, 1 सितम्बर।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी आज प्रातः अपने मार्निंग वॉक ग्रुप के साथ सेक्टर-6 स्थित सिविक सेंटर चौपाटी पहुंचे।
यहां लगातार दुकानदारों एवं होटल व्यवसायियों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों से सीवरेज जाम और गंदगी की शिकायतें मिल रही थीं। मौके पर निरीक्षण के दौरान सांसद श्री बघेल अत्यधिक नाराज़ एवं क्रोधित हुए।
उन्होंने तत्काल भिलाई नगर निगम एवं बीएसपी स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया तथा तुरंत सफाई कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी अधिकारियों को दिए।
इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, कार्यकर्ता एवं उनके मॉर्निंग ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।