नवज्योति गणेश उत्सव समिति पुराना बाजार द्वारा मनाया जा रहा 42वाँ गणेश चतुर्थी
दल्ली राजहरा ,
नगर के पुराना बाजार क्षेत्र में प्रति वर्ष की भांति युवाओं द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणपति जी की मूर्ति की स्थापना की गई है ।
नवज्योति गणेश उत्सव समिति द्वारा लगातार 42 वर्षों से गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है , इस 42वें वर्ष में गणपति जी की मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
युवाओं द्वारा गठित इस समिति में मुख्य रूप से सदस्य योगेश पटेल , नीरज निषाद , खिलेश पटेल , सन्नी साहू ,खिलावन, नवीन, दीपक , देवा , अजय निषाद , विकास गजेंद्र , अशोक श्रीवास्तव , हिमांशु कोला , हितेश साहू , राकेश निषाद , विष्णु कांडे , खिलेंद्र , मनीष , भूपेंद्र , विनय ,मयंक , राहुल , हिमांशु , नरेश , लोमेश , महेंद्र , प्रवीण व अन्य सदस्य शामिल हैं जो पूरी श्रद्धा के साथ प्रत्येक दिवस दोनों पहर गजराज की पूजा अर्चना करते हैं और भव्य साज सज्जा के साथ गणपति जी का उत्सव मनाते हैं ।